DC vs LSG, IPL 2025: सांसों को थाम देने वाले मैच में आशुतोष ने छीनी एलएसजी से जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से जिताया

दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष ने नाबाद 31 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम के लिए अंसभव लक्ष्य को संभव बना दिया।

By रुस्तम राणा | Updated: March 25, 2025 05:49 IST2025-03-24T23:33:06+5:302025-03-25T05:49:20+5:30

DC vs LSG, IPL 2025: In a nail-biting match, Ashutosh snatched victory from LSG, led Delhi Capitals to victory by 1 wicket | DC vs LSG, IPL 2025: सांसों को थाम देने वाले मैच में आशुतोष ने छीनी एलएसजी से जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से जिताया

DC vs LSG, IPL 2025: सांसों को थाम देने वाले मैच में आशुतोष ने छीनी एलएसजी से जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से जिताया

Highlightsआशुतोष शर्मा ने नाबाद 31 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम के लिए अंसभव लक्ष्य को संभव बना दियाDC ने एलएसजी द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य को 9 विकेट खोकर 3 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कियाविपराज निगम ने भी तेज तर्रार पारी खेली, 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए

DC vs LSG, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सोमवार को दिल्ली कैपिल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया। यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दर्शकों की सांसें थम गईं। दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने नाबाद 31 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम के लिए अंसभव लक्ष्य को संभव बना दिया। उनकी दमदार बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। एलएसजी द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य को 9 विकेट खोकर 3 गेंदें शेष रहते हुए हासिल किया। आशुतोष ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए। दिल्ली के लिए विपराज निगम ने भी तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने महज 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। 

एक समय ऐसा लग रहा था मानो दिल्ली के लिए अब यह लक्ष्य दूर होगा, क्योंकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अपने जल्दी विकेट गंवा दिए। लेकिन शर्मा ने असंभव लक्ष्य संभव किया। उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को यह जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने 7 रन पर अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों (जैक, अभिषेक, समीर) को खो दिया। डुप्लेसिस ने 29 रन जोड़े, जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। स्टब्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, जिन्होंने 22 गेंदों 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

एलएसजी के लिए शार्दुल, मणिमारन, दिग्विजय और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई और शहबाज अहमद महंगे साबित हुए। बिश्नोई ने 4 ओवर में जहां 53 रन लुटाए, तो वहीं अहमद ने 1.3 ओवर में 22 रन खर्च किए। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर एलएसजी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया, जिसके बाद लखनऊ की टीम ने इस स्थिति का भरपूर फायदा उठाया। मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 209/8 रनों का स्कोर खड़ा किया। मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन (6*4, 6*6) बनाए। जबकि पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन (6*4, 7*6) की पारी खेली। दिल्ली के लिए मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 

Open in app