DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया, ईशांत शर्मा ने झटके 3 विकेट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिट्ल्स द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना सकी। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2024 23:50 IST2024-05-14T23:20:42+5:302024-05-14T23:50:53+5:30

DC vs LSG: Delhi Capitals beat Lucknow Super Giants by 19 runs, Ishant Sharma took 3 wickets | DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया, ईशांत शर्मा ने झटके 3 विकेट

DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया, ईशांत शर्मा ने झटके 3 विकेट

Highlightsइसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 लीग मैच पूरे खेल लिए हैं ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम ने 14 अंकों के साथ अपनी लीग स्टेज को समाप्त कियालखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी

DC vs LSG, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 लीग मैच पूरे खेल लिए हैं और ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम ने 14 अंकों के साथ 5वें स्थान पर अपनी लीग स्टेज को समाप्त किया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। केकेआर पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिट्ल्स द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना सकी। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 34 रन दिए। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 61 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। पूरन ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। जबकि अरशद खान ने दिल्ली के गेंदबाजों की अच्छी तरह से खबर ली और नाबाद 58 रन बनाए। खान ने इसके लिए 33 बॉल का सामना किया और पारी में 3 चौके और 5 छक्के जड़े। इस मुकाबले में एलएसजी का शीर्ष क्रम बिल्कुल भी नहीं चला। कप्तान केएल राहुल (5 रन) पहले ही ओवर में ईशांत शर्मा की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज डि कॉक भी 12 रन पर डग आउट लौट गए। वह भी ईशांत शर्मा के शिकार हुए। स्टोइनिस और दीपक हुड्डा क्रमश: 5 और 0 रन बनाकर आउट हो गए। जिससे कि टीम के लिए बड़ा लक्ष्य पाना बेहद मुश्किल हो गया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा के अलावा खलील, अक्षर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और ट्रिस्टन स्टब्स को एक-एक सफलता हाथ लगी। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 208 रन बनाये। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने 58 जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने नाबाद 57 रन बनाये। इसमें शाई होप और कप्तान पंत ने क्रमश: 38 और 33 रन जोड़े। वहीं एलएसजी के लिए नवीन उल हक ने दो विकेट लिये। अरशद खान और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली। 

Open in app