Highlightsदिल्ली ने इस मैच में सनराइजर्स को सात रन से हराया था।आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है।धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है।
DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ने इस मैच में सनराइजर्स को सात रन से हराया था।
आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘ धीमी ओवर गति के लिए आईपीएल आचार संहिता के तहत यह टीम का वर्तमान सत्र में पहला अपराध है इसलिए कप्तान डेविड वॉर्नर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ’’ आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण अधिकतर मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां सात रन की रोमांचक जीत दर्ज करने का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिया। दिल्ली के लिए अक्षर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी।
वार्नर ने स्पिनरों के अलावा आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अनुभवी इशांत शर्मा की भी तारीफ की। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में वार्नर ने कहा, ‘‘ मुकेश वहां दबाव में बिल्कुल कमाल के थे और हमारे दो वामहस्त स्पिनर शानदार थे।
आप यह नहीं चाहेंगे कि बल्लेबाज गेंदबाजों के अभ्यस्त हो इसलिए मैं दोनों का इस्तेमाल एक साथ नहीं कर रहा था और यह कारगर रहा।’’ पिछले दो मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले इशांत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें श्रेय मिलना चाहिये। उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए आने के लिए बहुत मेहनत की है और उन्होंने जो किया वह असाधारण था।
वह पहले मैच से ही मुझसे कह रहे थे कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं।’’ लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करने से खुश वार्नर ने कहा, ‘‘ हम लगातार पांच मैच हारे है ऐसे में आज की जीत शानदार है। उम्मीद है कि हम अगले तीन मैच जीतेंगे , फिर कुछ सोचेंगे। हमारा अगला मुकाबला भी हैदराबाद से ही है।’’