चौथा एशेज टेस्टः वॉर्नर ने ठोका 21वां शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 244/3

मेलबर्न में चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए 3 विकेट पर 244 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 26, 2017 02:00 PM2017-12-26T14:00:02+5:302017-12-26T14:03:57+5:30

David Warner scores 21st Century, Australia made 244 for 3 on Day 1 of 4th Ashes Test | चौथा एशेज टेस्टः वॉर्नर ने ठोका 21वां शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 244/3

डेविड वॉर्नर ने ठोका अपना 21वां शतक

googleNewsNext

डेविड वॉर्नर के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को 3 विकेट पर 244 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान स्टीव स्मिथ 65 और शॉन मार्श 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। पहले दिन इंग्लैंड के लिए एंडरसन, ब्रॉड और वोक्स ने 1-1 विकेट लिया।

वॉर्नर ने ठोका अपना 21वां शतक, पूरे किए 6000 रन
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई। बैनक्रॉफ्ट 26 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर आउट हुए। 

इसके बाद वॉर्नर ने शानदार बैटिंग करते हुए 151 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 103 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपना 21वां और इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा। अपनी इस शानदार पारी के दौरानन वॉर्नर ने अपने 6000 टेस्ट रन पूरे किए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर का विकेट 135 के स्कोर पर गिरा, उन्हें एंडरसन ने आउट किया। 




उस्मान ख्वाजा फ्लॉप रहे और महज 17 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इस सीरीज में दो शतक ठोक चुके कप्तान स्टीव स्मिथ (65) ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए चौथे विकेट के लिए शॉन मार्श (31) के साथ 84 रन की अविजित साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को दिन का खेल खत्म होने तक 43 विकेट पर 244 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज पर पहले ही 3-0 से कब्जा जमा चुकी है।

Open in app