डेविड वॉर्नर ने चुने दुनिया के टॉप-3 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज भी शामिल

David Warner: स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दुनिया के उन टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जिन्हें वह जीवन दांव पर लगने पर बैटिंग के लिए चुनेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2020 8:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देडेविड वॉर्नर ने स्मिथ, केन विलियम्स और कोहली को चुना दुनिया का टॉप-3 बल्लेबाजकेन विलियम्सन ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में हार बहुत भावनात्कम पल था

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर, जिन्हें खुद ही आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है, ने वर्तमान में दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम बताए हैं। 

वॉर्नर ने टॉप तीन बल्लेबाजों के नाम इंस्टाग्राम पर न्यूजीलैंड के कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद में अपनी साथी खिलाड़ी केन विलियम्स के साथ लाइव सेशन के दौरान बताए।

वॉर्नर ने बताए अपने टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के थम से जाने के बाद खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस से बातचीत के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इस वायरस की वजह से दुनिया भर में खेल गतिविधियों ठप हैं।

वॉर्नर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन को अपने जीवन के लिए बैटिंग करने वाले तीन बल्लेबाजों के रूप में चुना।

उन्होंने कहा, 'मैं आपको, स्मिथ और विराट को अपने जीवन के लिए बैटिंग के लिए चुनूंगा।'

विलियम्सन ने दी 2019 वर्ल्ड कप फाइनल हार पर प्रतिक्रिया

वॉर्नर ने साथ ही विलियम्स से 2019 वर्ल्ड कप में हार के बाद मन में आई भावनाओं के बारे में पूछा। विलियम्सन ने कहा, 'वह बहुत ही भावनात्मक समय था। लेकिन ये ऐसा था कि आपके लिए उस समय भावुक होना मुश्किल था। उस समय आप अपने अगले काम की तरफ गेख रहे थे बजाय कि उन चीजों के जो आपके नियंत्रण में नहीं थीं।'

विलियम्सन ने कहा, 'ये क्रिकेट के खेल में हो सकता है, लेकिन इस संदर्भ में वह वर्ल्ड कप मैच था। मैच के बाद, ये समझ में आना मुश्किल था। हमने जिस तरह क्रिकेट खेली उस पर गर्व कर सकते थे।'

किवी कप्तान ने कहा, 'हमने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान देखा कि पिच कितनी बदली और अच्छा स्कोर क्या था। 230-240 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर था और हमने लॉर्ड्स में फाइनल में वह स्कोर बनाया था। वह सतह विकेट लेने के लिए भी उतना ही अच्छी थी।'

विलियम्सन ने कहा, 'मैच के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे शिकायत करने का ज्यादा अधिकार नहीं था क्योंकि हम अच्छा प्रदर्शन कर सके थे। ये उन चीजों से तय हुआ जो हमारे नियंत्रण के बाहर थीं।'

टॅग्स :डेविड वॉर्नरकेन विलियम्सनविराट कोहलीस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या