डेविड वॉर्नर भी हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन लगाने की बहस में शामिल, जानिए क्या कहा

David Warner: कोरोना वायरस की वजह से गेंद चमकाने के लिए अब तक उस पर लार लगाने की परंपरा पर प्रतिबंध लगाने की बहस में डेविड वॉर्नर भी शामिल हो गए हैं, जानिए क्या कहा

By भाषा | Published: April 30, 2020 2:09 PM

Open in App
ठळक मुद्दे यह टिप्पणी करना मेरा काम नहीं है कि गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं: वॉर्नर‘मैं गेंद पर लार लगाने के हक में नहीं हूं, यह अच्छा नहीं है: शॉन टेट

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को नहीं लगता कि जब कोविड-19 महामारी खत्म होने के बाद दुनिया में क्रिकेट बहाल होगा तो गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल को रोकने की जरूरत होगी।

उन्हें लगता है कि यह साथी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से कम या ज्यादा जोखिम भरा नहीं है। ऐसी अटकलें हैं कि संक्रमण के जोखिम से बचने के लिये गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल को रोक दिया जाएगा।

वॉर्नर ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘आप ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हो और इसके अलावा भी आप सब चीजें साझा करते हो तो मुझे नहीं लगता कि इसे बदलने की जरूरत क्यों है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सब सैकड़ों वर्षों से चल रहा है, मुझे याद नहीं कि ऐसा करने से कोई बीमार हुआ हो। अगर आपको संक्रमित होना है तो मुझे नहीं लगता कि जरूरी नहीं कि यह सिर्फ इसी से हो।’’

वॉर्नर ने कहा, ‘‘मैं हालांकि इसे लेकर ज्यादा सुनिश्चित भी नहीं हूं लेकिन यह टिप्पणी करना मेरा काम नहीं है कि गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। यह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और संचालन संस्थाओं का काम है कि वे फैसला करें।’’

हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट मानते हैं कि बदलाव को स्वीकार करना अहम है और थूक का इस्तेमाल पुरानी बात हो सकती है। टैट ने कहा, ‘‘मैं गेंद पर लार लगाने के हक में नहीं हूं, यह अच्छा नहीं है। हमें संभावित बदलावों को स्वीकार करना चाहिए।’’ 

टॅग्स :डेविड वॉर्नरबॉल टैम्परिंगकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या