हैकर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच लेहमन के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए ईरान विरोधी संदेश, 'आहत' कोच ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

Darren Lehmann: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक हो गया और उससे ईरान विरोधी संदेश शेयर कर दिए गए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 7, 2020 11:55 IST2020-01-07T10:47:34+5:302020-01-07T11:55:15+5:30

Darren Lehmann Twitter account hacked, hacker posts messages abusing Iran | हैकर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच लेहमन के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए ईरान विरोधी संदेश, 'आहत' कोच ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

Highlightsऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट हुआ हैकहैकर ने लेहमन के अकाउंट से साझा कर दिए ईरान विरोधी संदेश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन सोमवार को साइबर क्राइम का शिकार हो गए और उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने अमेरिका-ईरान के बीच जारी संकट पर ईरान को निशाना बनाते हुए लेहमन के अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट्स किए। 

लेहमन बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी ब्रिस्बेन हीट्स के भी कोच हैं और इस घटना के दौरान वह अपनी टीम के बीबीएल मैच में व्यस्त थे। इस घटना के बाद लेहमन का ट्विटर अकाउंट रीस्टोर तो गया, लेकिन हैकर द्वारा किए गए ट्ववीट्स से आहत लेहमन ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया। 

हैक हुआ लेहमन का अकाउंट, किए गए ऐंटी-ईरान ट्वीट्स

ब्रिस्बेन हीट ने एक ट्वीट में लेहमन का अंकाउट हैक किए जाने की जानकारी दी। हीट ने लिखा, 'हाय हीट्स के फैंस, आपके संदेशों के लिए शुक्रिया। हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारे कोच डेरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और हम ट्विटर के साथ उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।'

लेहमन के अकाउंट को हैक करने वाले हैकर ने ईरान के खिलाफ कई आपत्तिजनक ट्वीट्स किए और इस अकाउंट का नाम कासिम सुलेमानी कर दिया। इस हैकर ने अपने ट्वीट में ईरान के खिलाफ टिप्पियां करते हुए कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करता है। 

डेरेन लेहमन के ट्विटर अकाउंट हैकर ने पोस्ट किए ऐंटी-ईरान संदेश
डेरेन लेहमन के ट्विटर अकाउंट हैकर ने पोस्ट किए ऐंटी-ईरान संदेश

एक और ट्वीट में हैकर ने अपना परिचय भी दिया, लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि वह सही थी। उसने लिखा, 'मैं हैकर हूं, मेरा नाम डेनियल डेलाट्रे है, मैं 22 रुई विलेबोइस मॉरेउल 94190 विलेनेयूव-सेंट जॉर्ज (22 Rue Villebois Mareuil 94190 Villeneuve-Saint-Geroges), फ्रांस से हूं, आइए मुझसे मिलिए।'

लेहमन ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

ट्विटर ने बाद में लेहमन के अकाउंट से किए गए इन ट्वीट्स को डिलीट करते हुए इस हैकर की गतिविध को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद डेरेन लेहमन का ट्विटर अकाउंट फिर से ठीक हो गया। लेहमन ने अपने फैंस को अपने अकाउंट्स के हैक होने और उससे आपत्तिजनक संदेश शेयर किए जाने की जानकारी दी।

इससे आहत लेहमन ने सोशल मीडिया से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'मेरे नाम का इस्तेमाल कर ऐसी नीच और भयावह राय को देखकर मैं और मेरे परिवार बहुत परेशान हुआ है। मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है।'

वहीं बीबीएल के इस मैच में लेहमन की टीम ब्रिस्बेन हीट ने वर्षा प्रभावित मैच में सिडनी थंडर को डीएलएस नियम से 16 रन से हरा दिया। भारी बारिश के कारण मैच को आठ ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था।

टॉम बैंटन की धमाकेदार हाफ सेंचुरी की मदद से हीट ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 119/4 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में थंडर के लिए लक्ष्य 5 ओवर में घटाकर 77 रन कर दिया गया। लेकिन थंडर की टीम 5 ओवर में 60 रन ही बना सकी और मैच गंवा बैठी।

Open in app