दानिश कनेरिया के बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाया: गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि दानिश कनेरिया के बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया है

By भाषा | Published: December 27, 2019 03:18 PM2019-12-27T15:18:16+5:302019-12-27T15:18:16+5:30

Danish Kaneria remark shows real face of Pakistan: Gautam Gambhir | दानिश कनेरिया के बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाया: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तान में ऐसा बर्ताव शर्मनाक

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने कहा था कि हिंदू होने की वजह से कनेरिया के साथ हुआ था भेदभावकनेरिया ने शोएब के इस दावे की पुष्टि की, कहा, जल्द करेंगे भेदभाव करने वाले नामों का खुलासा

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि हिंदू होने के कारण साथी खिलाड़ियों का बुरा बर्ताव झेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के इस बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया है।

गंभीर ने कहा,‘‘भारत में मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कप्तान हुए हैं जो लंबे समय तक कप्तान रहे। यह उस देश में हो रहा है जिसके प्रधानमंत्री इमरान खान खुद क्रिकेटर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘कनेरिया ने अपने देश के लिये इतने टेस्ट खेले हैं। इसके बावजूद उन्हें यह सब झेलना पड़ा तो यह शर्मनाक है।’’

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि उनके साथी खिलाड़ी कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू थे।

कनेरिया ने उनके दावे का समर्थन करते हुए कहा था,‘‘शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी खरी करते हैं। जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब आ गई है  

उन्होंने, 'इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा।’’ 

Open in app