डेनियल विटोरी ने BBL की इस फ्रेंचाइजी के साथ आगे नहीं बढ़ाया करार, चार साल से थे कोच

Daniel Vettori: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बिग बैश लीग की टीम ब्रिस्बेन हीट के कोच के तौर पर अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया है

By भाषा | Published: February 09, 2019 5:57 PM

Open in App

ब्रिस्बेन, 09 फरवरी: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने बिग बैश लीग (बीबीएल) टीम ब्रिस्बेन हीट के साथ कोच बने रहने का करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके बाद टीम ने शनिवार को नये कोच की तलाश शुरू कर दी।

विटोरी से पहले न्यूजीलैंड के एक और पूर्व कप्तान और ब्रिस्बेन टीम के अहम खिलाड़ी ब्रैंडन मैकलम ने इस ऑस्ट्रेलियाई लीग से संन्यास की घोषणा की थी। विटोरी ने यह फैसला मैकलम के हटने के बाद किया।

विटोरी 2015 से ब्रिस्बेन हीट के कोच हैं और मौजूदा सत्र के खत्म होने के बाद वह टीम का साथ छोड़ेंगे। ब्रिस्बेन ने पिछले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है। 

विटोरी ने कहा, 'मैंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में ब्रिस्बेन हीट के साथ बिताये पलों का लुत्फ उठाया। बीबीएल के विकास का हिस्सा होने का अनुभव व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए शानदार रहा।'

टॅग्स :बिग बैश लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या