ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने ठोके 148 गेंदों पर 257 रन, लगाए रिकॉर्ड 23 छक्के

इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 83 गेंदों पर शतक पूरा किया। इसके बाद अपना दोहरा शतक उन्होंने केवल अगली 45 गेंदों पर ठोक दिया।

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2018 3:45 PM

Open in App

नई दिल्ली, 28 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया के डि ऑर्कि शॉर्ट ने स्थानीय जेएलटी वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गये मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लिस्ट-ए मैचों की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेल दी। सि़डनी के हर्स्टविल ओवल मैदान पर खेले गये इस मैच में डि आर्कि ने 148 गेंदों पर रिकॉर्ड 257 रन बनाये।

डि ऑर्कि की इस पारी की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने क्वींसलैंड को 116 रनों से हराया। दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 387 के जवाब में क्वींसलैंड की टीम 271 रनों पर सिमट गई।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए शॉर्ट लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गये। साथ ही शॉर्ट लिस्ट-ए मैच सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गये। शॉर्ट ने अपनी दमदार पारी के दौरान 15 चौके और रिकॉर्ड 23 छक्के जमाये। इसी के साथ शॉर्ट ने किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरों के भी नाम एक वनडे पारी में 23 छक्कों का रिकॉर्ड है।

लिस्ट-ए में इस समय सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर ब्राउन के नाम है। ब्राउन ने 2002 में द ओवल मैदान पर सरे और ग्लैमॉरगन के बीच खेले गये मैच में 268 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे नंबर भारत के रोहित शर्मा हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी।

50 ओवरों के फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड

1. एलिस्टर ब्राउन (268), सरे Vs ग्लैमॉरगन, 20022. रोहित शर्मा (264), भारत Vs श्रीलंका, 20143. डि आर्कि शॉर्ट (257), वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया Vs क्वींसलैंड. 20184. शिखर धवन (248), भारत ए Vs दक्षिण अफ्रीका ए, 2013

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए शॉर्ट ने 83 गेंदों पर शतक पूरा किया। इसके बाद अपना दोहरा शतक शॉर्ट ने केवल अगली 45 गेंदों पर ठोक दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में शॉर्ट से पहले बेन डंक, फिलिप ह्यूज और ट्रेविस हेड 50 ओवरों के मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या