CWC, Pak vs Ban: 50 रन बनाते ही शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, सचिन-संगकारा की बराबरी पर पहुंचे

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार प्रदर्शन किया।

By सुमित राय | Published: July 5, 2019 09:56 PM2019-07-05T21:56:34+5:302019-07-05T21:56:34+5:30

CWC 2019, Pak vs Ban: Shakib Al Hasan Equal Sachin Tendulkar and Kumar Sangakkara's World Cup Records | CWC, Pak vs Ban: 50 रन बनाते ही शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, सचिन-संगकारा की बराबरी पर पहुंचे

CWC, Pak vs Ban: 50 रन बनाते ही शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 86.57 की औसत से 606 रन बनाए।शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 में दो शतक और 5 अर्धशतक लगाया।पाक के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही शाकिब ने सचिन के अलावा संगकारा की बराबरी कर ली।

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार प्रदर्शन किया और गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। शाकिब वर्ल्ड कप इतिहास में 10 विकेट झटकने के अलावा 600 रन बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं।

पाकिस्तान के लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपने आखिरी लीग मुकाबले में शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाते ही इतिहास रच दिया और सचिन तेंदुलकर के अलावा कुमार संगकारा की बराबरी कर ली।

शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 में दो शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 606 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड कप सीजन में सचिन तेंदुलकर के सात बार 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड में सात बार 50+ का स्कोर बनाया था।

इसके अलावा आईसीस वर्ल्ड कप कप के मैचों में कुल मिलाकर शाकिब ने 12वीं बार 50+ का स्कोर बनाया और विश्व कप मैचों में सबसे अधिक बार 50+ स्कोर वाले खिलाड़ियों की सूची में कुमार संगकारा के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। संगकारा ने 37 वर्ल्ड कप मैचों में 12 बार, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में 21 बार 50+ का स्कोर बनाया है।

इस मैच में शाकिब अल हसन 77 गेंदों में 6 चौके की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। 33वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी ने शकिब को विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

शाकिब अल हसन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेले 8 मैचों में 86.57 की औसत और 96.03 की स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 5 अर्धशतक लगाया। शाकिब का उच्चतम स्कोर नाबाद 124 रन रहा, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

Open in app