Highlightsसूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलीउन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (36 रन) के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दीरॉयल्स के लिए युधवीर सिंह ने चार ओवर में 47 रन देकर और मधवाल ने 29 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए
CSK vs RR, IPL 2025:राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से मात दी। वैभव सूर्यवंशी की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत ने राजस्थान की टीम ने 188 रनों के लक्ष्य को 17. 1 ओवर में अपने 4 विकेट गंवाकर हासिल किया। सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (36 रन) के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी। जायसवाल के बाद कप्तान संजू सैमसन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने 31 गेंदों में 41 रन जोड़े। इससे पहले, अंशुल कंबोज ने खतरनाक यशस्वी जायसवाल को 36 रन पर आउट कर दिया, लेकिन सूर्यवंशी और सैमसन ने मैच को CSK से दूर कर दिया। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगा। जबकि शिमरन हेटमायर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके के लिए आर अश्विन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। जबकि अंशुल और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले सीएसके ने युवा आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस की आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट पर 187 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और दूसरे ओवर के बाद उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर 12 रन ही टंगे थे। इसके बाद म्हात्रे (20 गेंद में 43 रन), ब्रेविस (25 गेंद में 42 रन) और शिवम दुबे (32 गेंद में 39 रन) ने उपयोगी पारियां खेली । रॉयल्स के लिये युधवीर सिंह ने चार ओवर में 47 रन देकर और मधवाल ने 29 रन देकर तीन तीन विकेट लिए।