CSK vs RCB. IPL 2025: आरसीबी की दूसरी जीत, चेपॉक में सीएसके को 17 साल बाद हराया

आरसीबी ने जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की मदद से 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम को 20 ओवर में 146/8 के स्कोर में ही रोक दिया। हेजलवुड ने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 21 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। 

By रुस्तम राणा | Updated: March 28, 2025 23:48 IST2025-03-28T23:20:46+5:302025-03-28T23:48:20+5:30

CSK vs RCB. IPL 2025: RCB's second win, beat CSK by 50 runs at Chepauk | CSK vs RCB. IPL 2025: आरसीबी की दूसरी जीत, चेपॉक में सीएसके को 17 साल बाद हराया

CSK vs RCB. IPL 2025: आरसीबी की दूसरी जीत, चेपॉक में सीएसके को 17 साल बाद हराया

Highlightsआरसीबी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में 50 रनों से हरायाआईपीएल के मौजूदा सीजन में यह आरसीबी की दो मैचों में लगातार दूसरी जीत आरसीबी ने सीएसके के घरेलु मैदान में उसे 17 साल बाद हराया है

CSK vs RCB. IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चेपॉक में 50 रनों से हराया। आरसीबी ने सीएसके के घरेलु मैदान में उसे 17 साल बाद हराया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह आरसीबी की दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। आरसीबी ने जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की मदद से 197 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम को 20 ओवर में 146/8 के स्कोर में ही रोक दिया। हेजलवुड ने अपने चार ओवर के स्पेल में केवल 21 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। 

सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। जबकि एमएस धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन जोड़े। दूबे और जडेजा ने क्रमश:  19 और 25 रन बनाए। शेष अन्य बल्लेबाजों पर आरसीबी के गेंदबाज पूरी तरह से हावी दिखे। हेजलवुड ने दूसरे ओवर में आरसीबी को दो झटके दिए। पहले इस ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी (5 रन) को कैच आउट कराया। इसके बाद आखिरी गेंद पर तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान रितुराज गायकवाड़ को शून्य पर चलता किया।

वहीं सीएसके की बल्लेबाजी का मध्यक्रम भी पूरी तरह ढह गया। अंत में धोनी ने चौके छक्कों से दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन मैच पूरी तरह टीम से छिटक चुका था। आरसीबी के लिए यश दयाल और लिविंगस्टोन ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं। जबकि भुवनेश्वर कुमार के खाते में एक विकेट आया। आरसीबी ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 196 रनों का स्कोर खड़ा किया था।  कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। 

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। लेकिन धोनी की स्टंपिंग के बाद उनका बल्ला शांत हो गया। वहीं कोहली ने 31 रनों (30 बॉल) की धीमी पारी खेली। लेकिन पडीक्कल (27 रन, 14 गेंदों में) और कप्तान रजत शर्मा ने तेज गति से रन जोड़े। अंत में टिम डेविड ने अच्छा फिनिश किया। उन्होंने 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिससे टीम एक बड़े स्कोर को बनाने में सफल रही। सीएसके के लिए नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 

Open in app