CSK vs PBKS: धवन और धोनी के बीच चेपॉक में टक्कर, स्टोक्स की वापसी हो सकती है, जानिए संभावित प्लेइंग 11

प्वाइंट्स टेबल में सीएसके फिलहाल चौथे नंबर पर और पंजाब किंग्स छठी पोजीशन पर है। दोनों टीमों को पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है। धवन और धोनी दोनों की नजर जीत पर है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 30, 2023 13:28 IST2023-04-30T13:24:49+5:302023-04-30T13:28:28+5:30

CSK vs PBKS Playing 11 Prediction MA Chidambaram Stadium Pitch Report IPL 2023 ms dhoni shikhar dhawan | CSK vs PBKS: धवन और धोनी के बीच चेपॉक में टक्कर, स्टोक्स की वापसी हो सकती है, जानिए संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स से

Highlightsआईपीएल के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना पंजाब किंग्स सेदोनों टीमों को पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा हैसीएसके के लिए स्टोक्स की वापसी हो सकती है

CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। चेपॉक में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। ये सीएसके का होम ग्राउंड है। प्वाइंट्स टेबल में सीएसके फिलहाल चौथे नंबर पर और पंजाब किंग्स छठी पोजीशन पर है।

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और चार मैचों में हार मिली है। टीम के आठ अंक हैं। IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक खेले गए 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है। हालांकि सीएसके अपना पिछला मैच होम ग्राउंड पर राजस्थान से हार गई थी। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक आईपीएल में 27 मैच खेले गए हैं। इसमे से 15 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं और 12 मैच पंजाब ने अपने नाम किया है।  दोनों के बीच आखिरी मैच 2022 में खेला गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीत दर्ज की थी।

स्टोक्स की वापसी पर नजर

आज के मैच में चोट से उबर चुके इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है। वह अब तक सीजन में सिर्फ दो मैच ही खेल पाए हैं। तीन अप्रैल के बाद वह पहली बार मैदान पर उतर सकते हैं। सीएसके के लिए स्टोक्स का वापस आना बेहद अहम हो सकता है। रवींद्र जडेजा के बल्ले की खामोशी चेन्नई के लिए चिंता की बात है लेकिन स्टोक्स की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं और इसमें 234 रन बना दिए हैं। लियाम लिविंग्स्टोन जैसे दिग्गज खिलाड़ी अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप अच्छी फार्म में हैं। दोनों टीमों को पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हराया तो पंजाब को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 56 रन से शिकस्त दी। अब धवन और धोनी दोनों की नजर जीत पर है।

कैसी है पिच

चेन्नई की पिच ने हमेशा स्पिनर्स का साथ दिया है और यहां बल्लेबाजों की परीक्षा होती है। इस मैदान पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 140-150 के बीच है।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Open in app