CSK vs MI: मुंबई इंडियंस में हुए दो बदलाव, इनफॉर्म बल्लेबाज हुआ बाहर, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है सीएसके

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में दो बदलाव किए हैं। कुमार कार्तिकेय बाहर हैं उनकी जगह राघव गोयल को लिया गया है जो आज डेब्यू कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा बीमार हैं, उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स ने ले ली है।

By रुस्तम राणा | Published: May 06, 2023 3:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देMI में कुमार कार्तिकेय बाहर हैं उनकी जगह राघव गोयल को लिया गया हैराघव गोयल के लिए यह आईपीएल का डेब्यू मैच हैवहीं इनफॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा बीमार हैं, उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स ने ले ली है

IPL 2023: चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है। टॉस जीतकर कप्तान एमएस धोनी ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, अच्छा विकेट लग रहा है और हम चाहते हैं कि वे हमारे लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। धोनी ने कहा, हम उसी दस्ते के साथ मैदान में उतरेंगे। 

मुंबई इंडियंस में हुए दो बदलाव

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम में दो बदलाव किए हैं। कुमार कार्तिकेय बाहर हैं उनकी जगह राघव गोयल को लिया गया है जो आज डेब्यू कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा बीमार हैं, उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स ने ले ली है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई के 7 विकेट से हराया था। लिहाजा इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान

टॅग्स :आईपीएल 2023मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या