CSK vs DC: ऋषभ पंत या एमएस धोनी ? जानें IPL 2019 का कौन है बेस्ट फीनिशर

धोनी को दुनिया का बेस्ट फीनिशर कहा जाता है, लेकिन अब उनको टक्कर देने के लिए ऋषभ पंत आ गए हैं और आईपीएल में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

By सुमित राय | Published: May 10, 2019 5:32 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2019 का क्वॉलिफायर-2 चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।दूसरे क्वालिफायर में एमएस धोनी और ऋषभ पंत पर नजरें होंगी।धोनी को बेस्ट फीनिशर कहा जाता है, लेकिन उनको टक्कर देने के लिए पंत आ गए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के दूसरे क्वालिफायर में विशाखापट्टनम के डॉ. वाई राजशेखररेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। दिल्ली प्लेऑफ राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर यहां तक पहुंची है, जबकि चेन्नई की टीम को पहले क्वालिफायर मुंबई ने हराया था।

एमएस धोनी की चेन्नई के लिए दूसरा क्वालिफायर कांटे भरे रास्ते से कम नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है। इसके अलावा ऋषभ पंत धोनी को सीधे टक्कर देते नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को दुनिया का बेस्ट फीनिशर कहा जाता है, लेकिन अब उनको टक्कर देने के लिए ऋषभ पंत आ गए हैं और आईपीएल के 12वें सीजन में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।

ऋपंत ने इस सीजन आखिरी ओवरों में कई ऐसा पारियां खेली हैं, जिसने दिल्ली की जीत का रास्ता खोला है। उन्होंने इस साल आईपीएल में अब तक 15 मैच खेले हैं और 163.6 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए हैं। 15 मैचों में पंत ने तीन अर्धशतक लगाए हैं और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 78 रन रहा है। इस सीजन में उनके बल्ले से 35 चौके और 26 छक्के निकले हैं। 

वहीं धोनी भी काफी लय में नजर आ रहे हैं और टीम को कई बार जीत दिला चुके हैं। धोनी ने इस साल खेले 13 मैचों की 10 पारियों में 7 बार नॉट आउट रहते हुए 138.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। उन्होंने 21 चौके और 23 छक्के जड़े हैं।

धोनी और पंत का इस सीजन में प्रदर्शन

 एमएस धोनीऋषभ पंत
मैच1315
पारी1015
रन405450
बेस्ट स्कोर84*78*
नॉट आउट0703
स्ट्राइक रेट138.69163.63
एवरेज13537.50
चौके/छक्के21/2335/26
100/500/30/3

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागीसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवेश खान, शिखर धवन, कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, शेरफाने रदरफोर्ड, इशांत शर्मा, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

टॅग्स :एमएस धोनीऋषभ पंतक्रिकेट रिकॉर्डआईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या