सीएसके के तेज गेंदबाज बेहरेनडोर्फ ने भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिये दान दिया

By भाषा | Published: May 04, 2021 9:21 PM

Open in App

नयी दिल्ली, चार मई चेन्नई सुपर किंग्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ ने मंगलवार को कहा कि वह यूनिसेफ आस्ट्रेलिया की भारत में कोरोना संकट में मदद की अपील पर अज्ञात राशि दान देंगे ।

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस गेंदबाज ने दूसरों से भी दान देने का अनुरोध किया । भारत में पिछले कुछ दिन से कोरोना महामारी से रोज तीन हजार से अधिक मौतें हो रही है ।

बेहरेनडोर्फ ने लिखा ,‘‘ मैं मदद के लिये कुछ करना चाहता था और भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिये यूनिसेफ के प्रोजेक्ट में दान दिया है । मैं दूसरों से भी इसका अनुसरण करने का अनुरोध करूंगा जिन्होंने भारत का उदार आतिथ्य अनुभव किया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जानता हूं कि यह रकम छोटी है । इसकी तुलना उस प्यार और दोस्ती से नहीं हो सकती जो भारत में हमें मिली है । लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे कुछ तो फर्क पड़ेगा ।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को 50000 डॉलर देने का ऐलान किया जबकि बेहरेनडोर्फ के साथी पैट कमिंस और ब्रेट ली भी दान कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या