लंदन, 27 जुलाई। इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बाथम ने कहा कि स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घरेलू टीम में चुने जाने से उठा विवाद गैर जरूरी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने हालांकि इसे 'हास्यास्पद' करार दिया था। वहीं पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भी लगता है कि राशिद को टीम में चुना जाना काउंटी क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। लेकिन बाथम इससे इत्तेफाक नहीं रखते।
बाथम ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि माइकल क्या कहना चाहते हैं, मैं समझ नहीं सका, यह गैर जरूरी है। आदिल भी इससे परेशान हो चुका है और उसने इसलिए प्रतिक्रिया दी। काफी कुछ लिखा गया और मुझे यह बात समझ नहीं आ रही। मुझे वह लड़का पसंद है और मुझे लगता है कि वह अच्छा खेल रहा है।
बता दें कि आदिल राशिद ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ अबूधाबी में टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अब तक केवल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। 10 टेस्ट मैचों में राशिद ने 38 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2016 में भारत दौरे पर खेला था।
वॉन ने राशिद को चुने जाने पर सवाल उठाते हुए कहा था, जो लंबे फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहता उसे सिमित ओवरों में प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। राशिद को एक अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है। राशिद ने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट 2016 में खेला था और यर्कशर से 2018 के सीजन में भी उन्होंने केवल वनडे फॉर्मेट के लिए करार किया है।
वॉन के बयान पर राशिद दे कहा था कि, 'मुझे नहीं लगता कि मेरा खिलाफ उनका कोई एजेंडा होगा। मैंने उनकी कप्तानी में और उनके साथ भी खेला है लेकिन कभी-कभी पुराने खिलाड़ी आकर मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में कुछ भी बोलने लगते हैं। अगर उनके पास कुछ अच्छा बोलने को नहीं है और ऐसी ही बातें करना चाहते हैं ये उनका अपना फैसला है। कुछ लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे। कुछ लोग नफरत भी करेंगे इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।'
राशिद के चुने जाने का हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने समर्थन किया है। ब्रॉड ने कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ता किसी ऐसे गेंदबाज की तलाश में थे तो दाएं हाथ से स्पिन गेंद डाल सके। वह (राशिद) फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ कुछ अच्छी गेंदबाजी की। इससे उनमें काफी आत्मविश्वास होगा।' (एजेंसी से इनपुट)
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।