पत्नी का दावा- शमी ने फिक्सिंग के लिए पाकिस्तानी लड़की से लिए थे पैसे, क्रिकेटर ने दी सफाई

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

By सुमित राय | Updated: March 9, 2018 12:58 IST2018-03-09T12:58:02+5:302018-03-09T12:58:02+5:30

Cricketer Mohammed Shami slams Hasin Jahan's match-fixing claims, talks about police complaint | पत्नी का दावा- शमी ने फिक्सिंग के लिए पाकिस्तानी लड़की से लिए थे पैसे, क्रिकेटर ने दी सफाई

Cricketer Mohammed Shami slams Hasin Jahan's match-fixing claims, talks about police complaint

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बता दें कि शमी की पत्नी ने उनपर  एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और शादी के बाद कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बाद मैच फिक्सिंग करने के आरोप लगाए थे।

पत्नी हसीन जहां के मैच फिक्सिंग के बेहद गंभीर आरोपों पर सफाई देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा है कि खेल के साथ समझौता करने के आरोप बेबुनियाद हैं और वह ऐसा करने की बजाय मरना पसंद करेंगे। शमी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसमें साजिश की बात कही है और कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो फिर सबूत दिए जाएं।

हसीन जहां ने कोलकाता में दर्ज कराई एफआईआर

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि शमी ने दुबई में पाकिस्‍तान की अलिस्‍बा नाम की एक लड़की से पैसा लिया था। इसमें मोहम्‍मद भाई नाम का एक शख्स भी शामिल है। ये शख्स इंग्‍लैंड में रहता है।' उन्होंने कहा कि उनके पास इस मामले में सबूत भी हैं।

बता दें जब शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मोहम्मद शमी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने शमी के फोन पर अलग-अलग लड़कियों से की गई बातचीत और कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेन्ड्स के कई स्क्रीन शॉट्स अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए थे। इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने पति के कई महिलाओं से नाजायज संबंध होने की बात कही है। (यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी पर पत्नी ने लगाया दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध का आरोप, FB पर शेयर की फोटोज)

पत्नी के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने दी सफाई

पत्नी के आरोपों पर सफाई देते हुए शमी ने कहा कि जिस मोबाइल की चैट मेरी पत्नी दिखा रही हैं वह फोन मेरा नहीं है। हमारे परिवार में सब लोग खुशी से रहते हैं। मेरे परिवार को फंसाने की साजिश है। दुबई में रात रुकने के मामले में उन्होंने कहा कि वहां मैं अकेला था। मेरा करियर बर्बाद करने की साजिश है। मेरे लिए मेरा परिवार, मेरी बेटी ही सब कुछ है। मैंने उनकी हर ख्वाहिश पूरी की है। (यह भी पढ़ें: आरोपों के बाद पहली बार सामने आए मोहम्मद शमी, दिया पत्‍नी के साथ सब कुछ ठीक होने का सबूत)

शमी ने कहा कि हसीन करीबी परिजनों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रही हैं। मैं कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हूं। मैच फिक्सिंग का आरोप पूरी तरह से झूठ है। मैं लगातार उनसे बात करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन व‍ह मेरा फोन कॉल रिसीव नहीं कर रही हैं। शमी ने कहा कि इसके लिए उन्हें सबूत देने पड़ेंगे, क्योंकि ये देश की बात है। मेरा पूरा परिवार हसीन से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app