महिलाओं के प्रयासों से बार्सीलोना में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

By भाषा | Published: July 15, 2021 6:30 PM

Open in App

बार्सीलोना, 15 जुलाई (एपी) फुटबॉल के लिये मशहूर बार्सीलोना में एक क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है ओर इसका श्रेय महिला टीम के लिये जुटाये गए जन समर्थन को जाता है ।

बार्सीलोना शहर प्रशासन ने पिछले महीने नागरिकों से रायशुमारी कराई थी । वे नयी सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने पर 35 मिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं ।

क्रिकेट मैदान को 184 प्रस्तावों में से सबसे ज्यादा वोट मिले । इस पर करीब 14 लाख डॉलर खर्च किये जायेंगे ।

स्पेन के लिये क्रिकेट नया है और इस मुहिम का श्रेय युवा महिलाओं को जाता है जिनमें अधिकांश भारत ओर पाकिस्तान से आई अप्रवासी हैं जो बार्सीलोना के उपनगरों में रहतीं हैं ।

अठारह वर्ष की छात्रा नादिया मुस्तफा ने कहा ,‘‘ यह सपना सच होने जैसा है । हमने कई हफ्तों मेहनत करके लोगों को इसके पक्ष में मतदान के लिये तैयार किया । अब बार्सीलोना में पहला क्रिकेट स्टेडियम बनेगा ।’’

बार्सीलोना में काफी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी रहते है। । यहां करीब 400 क्रिकेटर हैं जबकि 25 महिला और पुरूष टीमें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या