बेरेसफोर्ड विलियम्स बने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक अध्यक्ष, जाक फाउल ने दिया पद से इस्तीफा

बेरेसफोर्ड विलियम्स पांच सितंबर को होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक तक अध्यक्ष रहेंगे...

By भाषा | Updated: August 18, 2020 14:45 IST2020-08-18T14:45:08+5:302020-08-18T14:45:08+5:30

Cricket South Africa Appoints Beresford Williams As Acting President; Interim CEO Jacques Faul Steps Down | बेरेसफोर्ड विलियम्स बने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक अध्यक्ष, जाक फाउल ने दिया पद से इस्तीफा

बेरेसफोर्ड विलियम्स बने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक अध्यक्ष, जाक फाउल ने दिया पद से इस्तीफा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बेरेसफोर्ड विलियम्स को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जबकि अंतरिम मुख्य कार्यकारी जाक फाउल के इस्तीफे की भी पुष्टि की। इससे पहले क्रिस नेंजानी ने 15 अगस्त को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 25 साल से खेल प्रशासक रहे विलियम्स वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। बयान के अनुसार फाउल का कार्यकाल 15 सितंबर को खत्म होना था लेकिन उन्होंने पद छोड़ दिया। उनकी नियुक्ति दिसंबर में की गई थी जब तत्कालीन सीईओ थबांग मोरो को कथित दुर्व्यवहार के लिये हटा दिया गया था।

Open in app