Bangladesh vs Sri Lanka T20: बांग्लादेश ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर, श्रीलंका ने रिकॉर्ड चेज से जीता मैच

बांग्लादेश ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो श्रीलंकाई टीम ने भी सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।

By सुमित राय | Updated: February 16, 2018 12:01 IST2018-02-16T12:00:13+5:302018-02-16T12:01:50+5:30

Cricket Score, Bangladesh vs Sri Lanka, T20 Series: Sri Lanka complete record-breaking chase of 194 to beat Bangladesh | Bangladesh vs Sri Lanka T20: बांग्लादेश ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर, श्रीलंका ने रिकॉर्ड चेज से जीता मैच

Cricket Score, Bangladesh vs Sri Lanka, T20 Series: Sri Lanka complete record-breaking chase of 194 to beat Bangladesh

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में श्रीलंकाई टीम ने कुसाल मेंडिस (27 गेंद में 53 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 193 रन बनाए थे। 194 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 20 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्फिकर रहीम (44 गेंद में नाबाद 66 रन) और सौम्य सरकार (32 गेंद में 51 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह उनका टी-20 में रिकॉर्ड स्कोर है। इससे पहले टीम का सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर 2012 में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 190 रन था। श्रीलंका की ओर से जीवन मेंडिस ने दो विकेट लिए, जबकि तिसारा परेरा, दानुष्का गुणाथिलका और इसुरु उड़ाना को एक-एक सफलता मिली।

बांग्लादेश ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो श्रीलंकाई टीम ने भी सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम को सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड 175 रनों का था, जिसे श्रीलंका ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया था।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने मेंडिस की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद दासुन शनाका (नाबाद 42) और तिसारा परेरा (नाबाद 39 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए नाबाद 65 रन की साझेदारी से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की। बांग्लादेश की ओर से नजमुल इस्लाम ने दो विकेट लिए, रूबेल हुसैन और अफीफ हुसैन को एक-एक सफलता मिली।

Open in app