टी20 में 5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर टीम इंडिया को मिली जमकर बधाई, जाने किसने क्या कहा

तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया है। टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज को 2019 में 3-0 और आस्ट्रेलिया को 2016 में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था।

By भाषा | Published: February 3, 2020 09:32 AM2020-02-03T09:32:30+5:302020-02-03T09:32:30+5:30

Cricket legendary congratulates Indian team on 5-0 clean sweep against New Zealand in T20 series | टी20 में 5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर टीम इंडिया को मिली जमकर बधाई, जाने किसने क्या कहा

टी20 में 5-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर टीम इंडिया को मिली जमकर बधाई, जाने किसने क्या कहा

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पांचवें टी20 को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में 5 मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गजों ने बधाई दी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 5-0 से जीतने पर मुख्य कोच रवि शास्त्री की अगुवाई में दिग्गज क्रिकेटरों ने रविवार को भारतीय टीम की तारीफ करते हुए बधाई दी। भारत ने पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में पांच मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।

यह हालांकि तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया होगा। टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज को 2019 में 3-0 और आस्ट्रेलिया को 2016 में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था।

रवि शास्त्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ पिछले तीन मैच अविश्वसनीय रहे, भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन किया, 5-0।’’ शनिवार को फिटनेस टेस्ट में नाकाम होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘टीम इंडिया! सबने अच्छा किया।’’

 

पूर्व क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और मोहम्मद कैफ ने भी टीम को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सहवाग ने कहा, ‘‘ चाहे चार गेंद में दो रन की आवश्यकता हो, तीन ओवर में से 18 रन की जरूरत हो या फिर नौ ओवर में जीतने के लिए 57 रन चाहिए हो वे भी तब जब न्यूजीलैंड के पास काफी विकेट बचे थे। आखिरी तीनों टी20 में टीम इंडिया का हार नहीं मानने का जज्बा दिखाना शानदार रहा। भारतीय टीम इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने की हकदार थी।’’

पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया। यह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मेरे लिए सबसे अच्छी सकारात्मक बात यह है कि बुमराह के अलावा दूसरे तेज गेंदबाजों ने किस तरह दबाव में गेंदबाजी की है।’’

कैफ ने ट्वीट किया, ‘‘टी20 श्रृंखला को 5-0 से जीतने वाली पहली टीम। कोहली कप्तान के तौर पर बेहतरीन रहे, क्योंकि उनकी टीम ने नाजुक मौकों से वापसी की। टीम में धैर्यवान खिलाड़ियों की कमी नहीं है।’’

टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम की जीत की तस्वीर को साझा किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘‘5-0 के बड़े अंतर से रोमांचक श्रृंखला जीतने के लिए बधाई भारतीय टीम।’’

 

Open in app