क्रेग ब्रेथवेट ने 4 साल बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी?, शाइ होप को टी20 टीम का कप्तान बनाया

वनडे टीम के कप्तान होप को रोवमैन पॉवेल की जगह टी20 टीम की कप्तानी दी गई है ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 22:07 IST2025-03-31T22:06:23+5:302025-03-31T22:07:12+5:30

Craig Brathwaite left West Indies Test team captaincy after 4 years? Shai Hope made captain of T20 team | क्रेग ब्रेथवेट ने 4 साल बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी?, शाइ होप को टी20 टीम का कप्तान बनाया

file photo

Highlightsपॉवेल मई 2023 से टी20 कप्तान थे। नये टेस्ट कप्तान का ऐलान जल्दी ही किया जायेगा।घरेलू श्रृंखला से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी।

सेंट जोंसः क्रेग ब्रेथवेट ने चार साल बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोमवार को बताया कि शाइ होप को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है । 32 वर्ष के ब्रेथवेट को मार्च 2021 में जैसन होल्डर की जगह कप्तान बनाया गया था । वहीं वनडे टीम के कप्तान होप को रोवमैन पॉवेल की जगह टी20 टीम की कप्तानी दी गई है ।

पॉवेल मई 2023 से टी20 कप्तान थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा ,‘‘ ब्रेथवेट चाहते थे कि उनके खेल को अलविदा कहने से पहले टीम बदलाव के दौर से गुजर जाये । यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ दी ताकि नये कप्तान को खुद को स्थापित करने का समय मिल जाये ।’’ नये टेस्ट कप्तान का ऐलान जल्दी ही किया जायेगा । 

Open in app