CPL 2020: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, 10 सितंबर को होगी भिड़ंत

Trinbago Knight Riders: अकील होसेन और लेंडल सिमंस के दमदार प्रदर्शन से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका टालावाह को 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 09, 2020 7:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देसीपीएल 2020 के पहले सेमीफाइनल में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका टालावाह को 9 विकेट से हरायादूसरे सेमीफाइनल में सेंट लूसिया ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 विकेट हरा फाइनल में बनाई जगह

अकील होसेन के तीन विकेटों और लेंडल सिमंस की 54 रन की नाबाद पारी की मदद से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में जमैका टालावाह को 9 विकेट से हराते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में पहुंच गई। 

अब फाइनल में नाइटराइडर्स का मुकाबला 10 सितंबर को सेंट लूसिया जॉक्स से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 विकेट से हराया।

गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम महज 55 रन पर आउट हो गई, जिसके जवाब में सेंट लूसिया ने महज 4.3 ओवरों में ही मैच 10 विकेट से जीत लिया। 

लेंडल सिमंस ने नाबाद अर्धशतक ठोक दिलाई ट्रिनबागो को जीत

108 रन के लक्ष्य का सामना करते हुए ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सुनील नरेन (4) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, उन्हें मुजीब उर रहमन ने बोल्ड करते हुए स्कोर 14/1 कर दिया। लेकिन इसके बाद लेडल सिमंस और टियॉन बेबस्टर ने दूसरे विकेट के लिए 97 रन की दमदार साझेदारी से ट्रिनबागो को रेस में बनाए रखा। 

अंत में सिमंस और बेवस्टर क्रमश: 54 और 44 के स्कोर पर नाबाद रहे और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 30 गेंदें बाकी रहते ही 9 विकेट से जीत दिला दी।

जमैका टालावाह की टीम 107 रन ही बना सकी

इससे पहले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने दमदार गेंदबाजी करते हुए जमैका को 20 ओवरों में 107/7 के स्कोर पर सीमित कर दिया। पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने पर जमैका की शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवरों में ही उसका स्कोर 25/4 हो गया। जर्मेन ब्लैकवुड (0), ग्लेन फिलिप्स (2), मुजीह उर रहमान (0) और आसिफ अली (4) सभी सस्ते में आउट हुए। 

कुरुमाह बोनर और रोवमैन पावेल ने 38 रन की छोटी साझेदारी करते हुए टालावाह की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी साझेदारी 12वें ओवर में टूट गई, जब फवाद अहमद ने बोनर (41) को बोल्ड कर दिया, जिससे जमैका का स्कोर 63/5 हो गया।  आंद्रे रसेल (2) अनलकी रहे क्योंकि 14वें ओवर में मैदानी अंपायर ने सुनील नरेन की गेंद पर उन्हें आउट करते हुए सबको चौंका दिया। उन्हें स्लिप में कैच आउट किया गया था लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद पैड से लगकर गई थी। आखिरी ओवर में ट्रिनबागो ने लाइन और लेंथ बरकरार रखी और टालावाह की टीम 107 रन ही बना सकी।

सेंट लूसिया ने गयाना को दी 10 विकेट से मात 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी गयाना की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 13.4 ओवरों में ही 55 रन पर ढेर हो गई। उसके केवल तीन बल्लेबाज-चंद्रपॉल हेमराज (25), निकोलन पूरन (11), क्रिस ग्रीन (11) ही दहाई में पहुंच सके।

इसके जवाब में सेंट लूसिया ने महज 4.3 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 56 रन बनाते हुए मैच 10 विकेट से जीत लिया। उसके लिए रहकीम कॉर्नवॉल 32 और मार्क डेयाल ने 19 रन की नाबाद पारियां खेलीं। 

संक्षिप्त स्कोर: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 111/1 (लेंडल सिमंस 54*, टियॉन बेबस्टर 44*, मुजीब उर रहमान 18/1) ने जमैका टालावाह को 107/7 (कुरुमाह बोनर 41, रोवमैन पावेल 33, अकील होसेन 14/3) को 9 विकेट से हराया।

संक्षिप्त स्कोर: गयाना अमेजन वॉरियर्स-55/10 (चंद्रपॉल हेमराज-25, कुगेलिन 12/2, रोस्टन चेज 15/2, जाहिर खान 12/2, मार्क डेयल 2/2) सेंट लूसिया जॉक्स 56/0 (रहकीम कॉर्नवॉल 32, मार्क डेयाल 19) से 10 विकेट से हारी।

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या