COVID-19: कोहली और इशांत ने की कोरोना के खिलाफ जंग में दिल्ली पुलिस के प्रयासों की तारीफ, दिया ये खास संदेश

Virat Kohli, Ishant Sharma: भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने सराहना की कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दिल्ली पुलिस के प्रयासों की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 11, 2020 08:51 AM2020-04-11T08:51:44+5:302020-04-11T08:51:44+5:30

COVID-19: Virat Kohli, Ishant Sharma hail efforts of Delhi Police in fight against coronavirus | COVID-19: कोहली और इशांत ने की कोरोना के खिलाफ जंग में दिल्ली पुलिस के प्रयासों की तारीफ, दिया ये खास संदेश

विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रयासों की सराहना की

googleNewsNext
Highlightsइस मुश्किल समय में पूरे देश में पुलिस सेवा इतने लोगों की मदद कर रही है: विराट कोहलीदिल्ली पुलिस के जवान दिन-रात अपना फर्ज निभा रहे हैं, आइए घर पर रहकर दिल्ली पुलिस की मदद करें: इशांत

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और इस वक्त में पुलिसकर्मी डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ इस घातक वायरस के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। 

जहां मेडिकल टीम अस्पतालों में मोर्चा संभाल रही है तो वहीं पुलिसकर्मी गलियों में डटे हुए हैं, जिससे लोगों के अनावश्यक गतिविधियों को रोका जा सके और नागरिक घर पर सुरक्षित रहें। पुलिसवाले लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करवाने से लेकर राशन पहुंचाने और गरीबों को खाना खिलाने को लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं।

कोहली और इशांत ने की लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के काम की सराहना

इन पुलिसवालों की कोशिशों की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जो दिल्ली से आते हैं, ने एक वीडियो संदेश के जरिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग में किए जा रहे काम की सराहना की।

दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर एक वीडियो में कप्तान कोहली ने कहा, 'मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि इस मुश्किल समय में पूरे देश में पुलिस सेवा इतने लोगों की मदद कर रही है। मैं दिल्ली पुलिस के प्रयासों को स्वीकार करना चाहता हूं, जिन्होंने प्रतिदिन न केवल ईमानदारी के अपनी ड्यूटी निभाई है बल्कि हर दिन गरीबों तक खाना भी पहुंचाया है, जो सबसे ज्यादा आवश्यक है। शाबाश, ऐसे ही प्रयास करते रहिए।'

वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर एक अन्य वीडियो में इशांत शर्मा ने अपने संदेश में कहा, 'ये समय घर पर रहने, अपने करीबियों के साथ समय बिताने और अपने और अपने और परिवार का ख्याल रखने का है। दिल्ली पुलिस के जवान दिन-रात अपना फर्ज निभा रहे हैं। आइए आगे आएं और घर पर रहकर दिल्ली पुलिस की मदद करें। और सबसे जरूरी कि अफवाहों पर ध्यान न दें। हम ये जंग साथ में जीतेंगे, जय हिंद।'

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अभी 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

Open in app