नई दिल्ली, 31 मई: वर्ल्ड कप 2019 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब से ठीक एक साल बाद यानी कि 30 मई 2019 को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच से 2019 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को ब्रिक लेन में अगले वर्ल्ड की उल्टी गिनती (काउंटडाउन) शुरू की। इस कार्यक्रम में इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन के अलावा हॉल ऑफ फेम में शामिल क्रिकेटर ब्रायन लारा और वकार यूनिस जैसे क्रिकेटर शामिल थे।
इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाने वाले 2019 के वर्ल्ड कप में दस टीमें हिस्सा लेंगी और ये 1992 के वर्ल्ड कप फॉर्मेट में खेला जाएगा। राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप में सभी टीमें कम से कम एक बार एकदूसरे से भिड़ेंगी और उसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। (पढ़ें: ICC वर्ल्ड कप 2019 के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए कब और कहां खेला जाएगा कौन सा मैच)
10 टीमें लेंगी हिस्सा, खेले जाएंगे 48 मैचवर्ल्ड कप 2019 में मेजबान इंग्लैंड के अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।
ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान समेत इंग्लैंड के 10 शहरों के कुल 11 मैदानों पर इस वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे जिनमें ओल्ड ट्रैफर्ड में सबसे अधिक 6 मैचों का आयोजन होगा, जबकि बर्मिंघम, साउथम्पटन, लॉर्ड्स, द ओवर और नॉटिंगम में 5-5 मैचों का आयोजन होगा।
आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, 'इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड सच में अनूठा है। ये सभी भाग लेने वाले देशों को जोशीले फैंस के साथ 'होम क्राउड' जैसा माहौल प्रदान करता है। साथ ही शानदार मैदानों पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत इसे दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए शानदार संयोजन बनाती है।'