Coronavirus के खिलाफ शेन वॉर्न की जंग, उनकी कंपनी शराब की जगह बना रही हैंड सैनिटाइजर

Shane Warne: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के बीच कहा है कि उनकी कंपनी शराब के बजाय हैंड सैनिटाइजर बना रही है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 20, 2020 13:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देशेन वॉर्न की शराब बनाने वाली कंपनी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बना रही हैंड सैनिटाइजर

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न की कंपनी ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए अल्कोहल के बजाय हैंड सैनिटाइजर बनाने का फैसला किया है। शेन वॉर्न ने इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर साझा की है। 

वॉर्न ने बताया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए उनकी कंपनी सेवेनजीरोएटट जिन (एक प्रकार की शराब) (SevenZeroEight gin) कंपनी ने शराब का उत्पादन रोकते हुए अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर बनाने का फैसला किया है। 

इंस्टाग्राम पर जारी प्रेस रिलीज में शेन वॉर्न ने कहा, 'शेन वॉर्न और उनके संस्थापकों, जिनमें दो प्रसिद्ध डब्ल्यूए सर्जिकल विशेषज्ञ शामिल हैं, ने अपनी अवॉर्ड विजेता सेवेनजीरोएट जिन (शराब) का उत्पदान रोकने और अगले आदेश तक मेडिकल ग्रेड 70 फीसदी अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन करने का फैसला किया है।' 

वॉर्न ने कहा, 'पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों को लगातार सप्लाई के लिए पहले ही एक करार किया जा चुका है।'

ये पहली बार नहीं है जब शेन वॉर्न मुश्किल वक्त में मदद को आगे आए हैं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने अपनी बैगी ग्रीन कैप की नीलामी से मिले 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि दान की थी। 

ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 545 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 की मौत हो गई है। दुनिया भर में इस घातक वायरस से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :शेन वॉर्नकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या