रोहित शर्मा ने की कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई पुलिस के प्रयासों की तारीफ, लोगों के नाम शेयर किया ये खास संदेश

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मुंबई पुलिस के प्रयासों की तारीफ करते हुए लोगों के नाम एक खास संदेश किया शेयर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 12, 2020 14:57 IST2020-04-12T14:57:47+5:302020-04-12T14:57:47+5:30

Coronavirus: Rohit Sharma hails Mumbai Police efforts, Urges People To Stay Indoors | रोहित शर्मा ने की कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई पुलिस के प्रयासों की तारीफ, लोगों के नाम शेयर किया ये खास संदेश

रोहित शर्मा ने कोरोना संकट से निपटने के में मुंबई पुलिस के प्रयासों की तारीफ की (Instagram/Rohit Sharma)

Highlightsमुंबई के हर हिस्से को सुरक्षित बनाने के लिए मुंबई पुलिस के लिए जोरदार तालियां: रोहितमहाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 को और मृतकों की संख्या 120 से अधिक हो गई है

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने शनिवार को कोरोना वायरस के दौरान मुंबई पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए इस संकट के वक्त देश के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। 

रोहित शर्मा ने ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में कहा, 'दिन-रात काम करने और मुंबई के हर हिस्से को सुरक्षित बनाने के लिए मुंबई पुलिस के लिए जोरदार तालियां। ये हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनकी थोड़ी मदद करें-घर में रहें।'

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कोरोना वायरस संकट के दौरान दिल्ली पुलिस के प्रयासों की तारीफ की थी।

महाराष्ट्र में देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र इस समय देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां इसके 1761 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 208 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 127 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं भारत में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और ये संख्या रविवार तक बढ़कर 8356 हो गई है, जिनमें से 716 ठीक हो चुके हैं जबकि 273 लोगों की मौत हो गई है।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख से ज्यादा हो गई है और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app