पाकिस्तानी क्रिकेटरों की कोरोना के खिलाफ जंग, सरकार के आपात कोष में देंगे 50 लाख रुपये

Pakistan Cricketers: पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए सरकार के आपातकालीन कोष में 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है, पाकिस्तान में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस आए सामने

By भाषा | Updated: March 26, 2020 14:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से दुनिया भर में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैपाकिस्तान भी कोरोना वायरस की मार झेल रहा है, अब तक एक हजार से ज्यादा केस

कराची: पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये सरकार के आपात कोष में 50 लाख रुपये देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा सानियर मैनेजर स्तर तक बोर्ड के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे।

महाप्रबंधक या उससे ऊंचे पदों पद आसीन अधिकारी दो दिन का वेतन देंगे। मनी ने कहा ,‘‘पीसीबी यह पैसा इकट्ठा करके सरकार के कोरोना वायरस कोष में देग ।’’

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची स्थित अपना हाई परफार्मेंस सेंटर कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष अस्पताल बनाने को दे दिया है। 

इससे पहले बांग्लादेश के 27 क्रिकेटरों ने भी अपने आधे महीने की सैलरी कोरोना से खिलाफ जंग के लिए दान करने का ऐलान किया था। कप्तान तमीम इकबाल समेत कुल 27 क्रिकेटरों ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है और इससे दुनिया भर में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।  

टॅग्स :कोरोना वायरसपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या