स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बयान, 'कोरोना वायरस महामारी का महिला खेलों पर नहीं पड़ेगा असर'

Ellyse Perry: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से महिला खेलों पर असर पड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा

By भाषा | Updated: April 30, 2020 15:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना ने संस्थाओं को दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वे अपने खेलों को कैसे चलायेंगे: पेरीमुझे नहीं लगता कि इससे महिलाओं के खेल पर असर पड़ेगा: एलिस पेरी

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद जब क्रिकेट दोबारा शुरू होगा तो इससे महिला खेलों पर असर नहीं पड़ेगा। ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि स्वास्थ्य संकट के खत्म होने के बाद धन की समस्या से जूझ रही संचालन संस्थायें कम लुभावने महिला मुकाबलों के बजाय पुरुष टूर्नामेंट को प्राथमिकता देंगी।

कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जैसे बोर्ड को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने अपने ज्यादातर स्टाफ को छुट्टी दे दी है लेकिन पेरी का मानना है कि संचालन संस्थायें राजस्व जुटाने के नये तरीके निकालेंगी।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटिड प्रेस से कहा, ‘‘खेल में आमतौर पर उबरने की क्षमता होती है और मुझे इसमें लंबे समय तक चलने वाला कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखता। ’’ पेरी ने कहा, ‘‘इसने निश्चित रूप से संस्थाओं को दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वे अपने खेलों को कैसे चलायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह बुरी चीज नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इससे महिलाओं के खेल पर असर पड़ेगा।’’ 

टॅग्स :क्रिकेटक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या