लॉकडाउन को लेकर अजिंक्य रहाणे की सलाह, 'इस दौरान मेंटल हेल्थ पर फोकस जरूरी'

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कोरोना की वजह से हुए 21 दिनों के लॉकडाउन पर कहा, ‘इस लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है

By भाषा | Published: April 04, 2020 7:11 AM

Open in App
ठळक मुद्देरहाणे ने शेयर किया मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों के लिये फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 120 820050 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा: रहाणे

मुंबई: भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दे चुके रहाणे ने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘इस लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। हम महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी और एमपॉवर के प्रयासों की सराहना करते हैं जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों के लिये फ्री हेल्पलाइन बनाई है।’’ इस हेल्पलाइन का नंबर 1800 120 820050 है। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी लोगों को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और 2400 को पार कर गई है, अब तक देश में इस घातक वायरस से 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या