Coronavirus: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले 2 वनडे मैच रद्द

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2020 05:59 PM2020-03-13T17:59:28+5:302020-03-13T18:08:25+5:30

Coronavirus: India's ODI series against South Africa called off | Coronavirus: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले 2 वनडे मैच रद्द

Coronavirus: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले 2 वनडे मैच रद्द

googleNewsNext

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना था।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण वह मैच नहीं हो पाया था। धर्मशाला में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था।

बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था। पहले आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था और सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और भारत में अब तक 81 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। कर्नाटक में गुरुवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Open in app