कोरोना का कहर: ICC ने सभी वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित किए, जून 2020 तक कोई क्रिकेट नहीं

World Cup qualifiers: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आईसीसी ने जून 2020 तक सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी है, सभी वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये हैं

By भाषा | Published: March 26, 2020 4:00 PM

Open in App
ठळक मुद्दे'आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है'आईसीसी ने कहा है कि मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए ये कदम जरूरी

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड- 19 महामारी के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये हैं।  दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। आईसीसी ने ऐलान किया है कि अब जून 2020 के अंत तक कोई टूर्नामेंट नहीं होंगे और इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा ,‘‘दुनिया भर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है।’’

इसने कहा ,‘‘खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है। हमारा मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है। ’’

आईसीसी महिला विश्व कप क्वॉलिफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच होने हैं। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ट्रॉफी टूर भी अप्रैल में नहीं होगा। आईसीसी ने कहा कि पुरुष टी20 विश्व कप 2021 और विश्व कप 2023 क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंटों को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। 

टॅग्स :आईसीसीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या