गौतम गंभीर की कोरोना के खिलाफ लड़ाई, पीएम केयर्स फंड में देंगे दो साल का वेतन

By भाषा | Published: April 2, 2020 01:35 PM2020-04-02T13:35:51+5:302020-04-02T13:35:51+5:30

Coronavirus: Gautam Gambhir donates 2 years salary to PM CARES Fund | गौतम गंभीर की कोरोना के खिलाफ लड़ाई, पीएम केयर्स फंड में देंगे दो साल का वेतन

गौतम गंभीर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड में दिया दो साल का वेतन

googleNewsNext

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये सांसद के तौर पर अपना दो साल का वेतन आपात स्थिति प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में देने का फैसला किया। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर पेज पर लोगों से इस महामारी से बचाव के लिये योगदान देने की अपील की।

गंभीर ने कहा, ‘‘लोग पूछते हैं कि उनका देश उनके लिये क्या कर सकता है। असली सवाल तो यह है कि आप अपने देश के लिये क्या कर सकते है। मैं अपना दो साल का वेतन पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं। आपको भी आगे आना चाहिए।’’

गंभीर ने इससे पहले अपना एक माह का वेतन और सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम कोष से एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया था। कोविड-19 के कारण देश में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 2000 लोग संक्रमित हैं। विश्व भर में वायरस के कारण 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

Open in app