कोरोना संकट: टिम पेन खिलाड़ियों के वेतन में कटौती को तैयार, कहा, 'खेल के बने रहने के लिए जरूरी'

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कोरोना संकट की वजह से आने वाले वक्त में खिलाड़ियों के वेतन में होने वाली संभावित कटौती के लिए तैयार हैं और उनका कहना है कि खेल के भविष्य में भी बने रहने के लिए ये जरूरी

By भाषा | Published: March 31, 2020 1:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के सालाना अनुबंध देने में देरी कर रहा हैपेन ने कहा कि खेलों के भविष्य में भी बने रहने के लिए वेतन में कटौती आवश्यक

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने माना कि उनके खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के चलते वेतन में कटौती को स्वीकार करना होगा और उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए वित्तीय कटौती बहुत छोटी चीज है और वे अपनी ओर से योगदान देन के लिये तैयार हैं।

शीर्ष क्रिकेटरों के वेतन में कटौती हो सकती है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पुरूष और महिला राष्ट्रीय टीमों के सालाना अनुबंध देने में देरी कर रहा है। ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ ने पेन के हवाले से लिखा, ‘‘निश्चित रूप से चर्चायें अगले हफ्ते से शुरू हो जायेंगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर चीजें उसी तरह हुईं जैसी फुटबॉल में या अन्य खेलों में हुई हैं तो निश्चित रूप से हमें अपनी ओर से योगदान करना होगा ताकि सुनिश्चित कर सकें कि खेल बना रहे और आने वाले वर्षों में भी अच्छी तरह चलता रहे।’’

पेन ने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी ऐसा करना चाहेंगे। लेकिन हमारे खिलाड़ियों को कितना वेतन मिलेगा, इसकी तुलना में दुनिया में इस समय इससे भी बड़े मुद्दे चल रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिये बहुत छोटी सी चीज है।’’

अगर पेन की टीम जून में बांग्लादेश पर श्रृंखला में 2-0 से जीत हासिल कर पाती तो वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत को बार्डर-गावस्कर सीरीज से पहले पछाड़ सकती थी लेकिन कोरोना वायरस के संकट से क्रिकेट बंद करना पड़ा है और इस दौरे के भी आगे बढ़ने या रद्द होने की संभावना है।

 

टॅग्स :टिम पेनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या