विदर्भ ने पहली बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी पर किया कब्जा, मध्यप्रदेश को दी मात

रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाले राज्य विदर्भ ने बुधवार को पहली बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 

By IANS | Published: February 01, 2018 11:56 AM

Open in App

इस सीजन में अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाले राज्य विदर्भ ने बुधवार को पहली बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 

विदर्भ की अंडर-19 टीम ने अपनी सीनियर टीम के प्रदर्शन को जारी रखते हुए मध्यप्रदेश को नागपुर में खेले गए मैच में पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मात दी। 

कप्तान और सलामी बल्लेबाज अथर्व ताइदे ने 483 गेंदों में 34 चौके और एक छक्के की मदद से 320 रन बनाए और विदर्भ को मध्यप्रदेश के पहली पारी के 289 के स्कोर के जवाब में 614 रनों का विशाल स्कोर प्रदान किया। 

पहली पारी के आधार पर मिली 325 रनों की बढ़त के बाद विदर्भ ने यह बात सुनिश्चित कर दी कि वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं करे। उसने मध्यप्रदेश के दूसरी पारी में मैच के अंतिम दिन तक 176 रनों पर सात विकेट गिरा दिए थे। 

विदर्भ के दर्शन नालकांडे ने पहली पारी में चार विकेट लिए, जबकि पी.आर. रेखाडे ने दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किए।

टॅग्स :कूच बिहार ट्रॉफीविदर्भमध्य प्रदेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या