रबादा हुए कोहली के फैन, कहा, 'विराट अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा देते हैं'

Kagiso Rabada: दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाए रखते हैं

By भाषा | Updated: April 23, 2020 17:57 IST2020-04-23T17:57:46+5:302020-04-23T17:57:46+5:30

'consistent' Virat Kohli pushes me to give my best, says Kagiso Rabada | रबादा हुए कोहली के फैन, कहा, 'विराट अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा देते हैं'

रबादा ने कहा कि कोहली हर फॉर्मेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं

Highlightsवनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं: रबादामुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है: रबादा

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देते हैं और सभी प्रारूपों में उनका निरंतर प्रदर्शन सम्मान के लायक है। रबाडा और कोहली के बीच मैदान पर कई भिड़ंत हो चुकी हैं। तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान का औसत 50 से ऊपर का है।

जब उनसे पूछा गया कि वह एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बतायें जिसका वह काफी सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर आप वनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाये रखते हैं। ’’ 

रबादा ने एक चैट शो पर कहा, ‘‘मुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है। ’’ चौबीस साल के इस खिलाड़ी 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाये हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किये हैं। 

Open in app