कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा, बताया आने वाले वनडे मैचों में कौन करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी

Ravi Shastri: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने नंबर 4 पर खेलने को लेकर जारी कशमकश को खत्म करते हुए इस नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज का नाम बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 18, 2019 5:25 PM

Open in App

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने नंबर 4 बैटिंग क्रम को लेकर लंबे समय से जारी कशमकश का अंत करते हुए उस युवा बल्लेबाज का नाम बताया है, जो इस नंबर पर खेलेगा। 

पिछले लंबे समय से नंबर 4 की बैटिंग पोजिशन भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है और इसका समाधान न खोज पाने का नुकसान भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में हुआ है।

रवि शास्त्री ने बताया नंबर 4 पर कौन करेगा बल्लेबाजी

लेकिन अब कोच शास्त्री ने साफ कर दिया है कि इस नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, 'पिछले दो सालों में हमने जिन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया उनमें से एक था जितना संभव हो युवाओं को मौका देना। उदाहरण के लिए श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर टिकेंगे।'

वेस्टइंडीज दौरे पर नंबर 4 पर उतारे गए ऋषभ पंत बुरी तरह असफल रहे, जबकि पांचवें नंबर पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने वनडे सीरीज में दो लगातार अर्धशतक जड़े।

शास्त्री ने साथ ही टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा, 'अगर हम चीजों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं तो बेंच स्ट्रेंथ सब कुछ है। युवा प्रतिभाओं का निरंतर प्रवाह होना चाहिए। चाहे वह ऋषभ हों या जसप्रीत बुमराह, कुलदीप, हार्दिक, मयंक, शंकर - वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह का एक पूल चमत्कार करता है।'

कोहली ने भी की थी श्रेयस की तारीफ

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद श्रेयस अय्यर की तारीफ की थी। 

उन्होंने कहा, 'उन्होंने (श्रेयस अय्यर) इन परिस्थितियों में परफॉर्म करने के महत्व को समझा। उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की उससे मेरे ऊपर दबाव कम हो गया। उनकी पारी गेम चेंजर थी। हम चाहते हैं कि विभिन्न बैटिंग पोजिशन पर लोग जिम्मेदारी लें। लेकिन उन्होंने निश्चित तौर पर अपने लिए मजबूत उदाहरण पेश किया है। वह पूरे नियंत्रण में खेले और उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव डाला।'

टॅग्स :रवि शास्त्रीश्रेयस अय्यरविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या