क्रिस लिन ने 35 गेंदों में 11 छक्के जड़ते हुए ठोके 94 रन, बिग बैश में रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस ने लगाया है 2 करोड़ का दांव

Chris Lynn: क्रिस लिन ने बिग बैश लीग में 35 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेलते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 22, 2019 16:21 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिस लिन ने बिग बैश लीग में 35 गेंदों में ठोके 94 रन लिन बने बिग बैश लीग में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

क्रिस लिन को हमेशा से ही टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक गिना जाता रहा है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कई बार इस बात को साबित भी किया है।

हाल ही में हुई आईपीएल 2020 नीलामी में लिन को मुंबई इंडियंस ने उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

क्रिस लिन ने बिग बैश में ठोके 35 गेंदों में 94 रन

इस नीलामी के बाद लिन ने रविवार को बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में 94 रन ठोक डाले। 

11 छक्कों से सजी अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान लिन बिग बैश लीग के इतिहास में 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। अपनी इस जोरदार पारी के दौरान लिन ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

क्रिस लिन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब लिन मुंबई के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हैं। 

मुंबई द्वारा खरीदे जाने पर खुशी जताते हुए क्रिस लिन ने कहा था, 'बेहतरीन शहर, अच्छी फ्रेंचाइजी, फ्लैट विकेट और जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करना पड़ेगा।'

इसके जवाब में बुमराह ने लिखा, 'आपका टीम में स्वागत है। लेकिन नेट्स में फिर भी आपको मेरा सामना करना पड़ेगा।'

टॅग्स :क्रिस लिनबिग बैश लीगमुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल ऑक्शन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या