केकेआर के इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर लगा 90 दिन का बैन, गेंदबाजी ऐक्शन पाया गया अवैध

Chris Green: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अवैध गेंदबाजी ऐक्शन की वजह से स्पिनर क्रिस ग्रीन पर 90 दिन का बैन लगा दिया है, ग्रीन को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 8, 2020 16:09 IST2020-01-08T16:09:04+5:302020-01-08T16:09:04+5:30

Chris Green suspended from bowling for 3 months by Cricket Australia after action found illegal | केकेआर के इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर लगा 90 दिन का बैन, गेंदबाजी ऐक्शन पाया गया अवैध

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर क्रिस ग्रीन पर लगाया 90 दिन का बैन

Highlightsस्पिनर क्रिस ग्रीन पर अवैध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए लगा 90 दिन का बैनग्रीन को आईपीएल 2020 नीलामी में केकेआर ने खरीदा है

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन का गेंदबाजी ऐक्शन अवैध पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर 90 दिन का बैन लगा दिया है। तीन महीने के गेंदबाजी बैन का मतलब है ग्रीन के लिए बिग बैश लीग 2020 के सीजन का अंत होना और अब वह इस सीजन में आगे सिडनी थंडर के लिए गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। 

ग्रीन हालांकि अब भी एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, लेकिन उनके चुने जाने के आसार बेहद कम हैं।

2 जनवरी को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच के बाद 26 वर्षीय ग्रीन के गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर शिकायत की गई थी। इसके बाद ग्रीन 5 जनवरी को नेशनल क्रिकेट सेंटर में टेस्ट के लिए गए थे। इस टेस्ट के परिणाम में ग्रीन का ऐक्शन अवैध पाया गया। 

ग्रीन को केकेआर ने आईपीएल 2020 के लिए खरीदा है

ग्रीन के गेंदबाजी ऐक्शन पर उठे सवाल से न सिर्फ सिडनी थंडर को झटका लगा है बल्कि इसने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की चिंता भी बढ़ा दी है। ग्रीन को आईपीएल 2020 नीलामी में केकेआर ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।

ग्रीन को केकआर ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 और कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद खरीदा था। यहां तक कि बीबीएल के वर्तमान संस्करण में भी ग्रीन ने पावरप्ले में बल्लेबाजों को बांधने की अपनी क्षमता से प्रभावित किया है।  

हालांकि ग्रीन को आईपीएल में गेंदबाजी की अनुमति होगी जोकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतर्गत नहीं आता, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उनके गेंदबाजी ऐक्शन पर करीबी निगरानी की जाएगी। 

Open in app