ICC World Cup 2019: 39 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बने वेस्टइंडीज के वाइस कैप्टन

आईपीएल 2019 में क्रिस गेल ने 13 मैचों में चार अर्धशतक की बदौलत 490 रन जड़े है। इस आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गेल पांचवें नंबर हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2019 08:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज की टीम 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीत चुकी है।इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए जेसन होल्डर को कप्तान बनाया गया है।

39 साल के विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल को इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का उप कप्तान बनाया गया है। टीम की कमान जेसन होल्डर संभालेंगे। आईपीएल 2019 में क्रिस गेल का प्रदर्शन शानदार रहा है।

आईपीएल 2019 में क्रिस गेल ने 13 मैचों में चार अर्धशतक की बदौलत 490 रन जड़े है। इस आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में गेल पांचवें नंबर हैं।

गेल का वनडे करियर

गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए 289 वनडे मैचों में 10151 रन बनाए है। गेल वनडे में वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 25 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी है। साथ ही महान कैरेबियन बल्लेबाज ब्रायन लारा के बाद 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।

वर्तमान में गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 14वें नंबर पर है। अगर आईपीएल की तरह उनका बल्ला वर्ल्ड कप में गरजा तो वह वनडे में ब्रायन लारा (10405) और एमएस धोनी (10500) को पीछे छोड़ सकते हैं।

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम: (दो खिताब-1975, 1979)

जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपक्रिस गेलवेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या