जमैका, 07 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने लिस्ट-ए करियर का समापन जमैका के लिए जोरदार शतक ठोकते हुए किया। गेल ने अपने आखिरी लिस्ट-ए मैच में रीजनल सुपर 50 मुकाबले में बारबाडोस के खिलाफ शतक लगाते हुए 122 रन की पारी खेली।
गेल ने इस मैच में 10 चौके और आठ छक्कों की मदद से अपने 356वें लिस्ट-ए मैच में अपना 27वां शतक जमाया। गेल के शतक की बदौलत जमैका ने 47.4 ओवर में 226 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए बारबाडोस को 193 रन पर समेटते हुए मैच जीत लिया।
39 वर्षीय गेल ने कहा अपने आखिरी मैच में शतक जड़ना सुखद है, और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों का उनके आखिरी मैच में कप्तान बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
गेल ने अपने आखिरी मैच के बाद कहा, 'जमैका के लिए मेरे आखिरी लिस्ट-ए मैच में शतक जड़ना बेहद सुखद है। मैं इसका हमेशा लुत्फ उठाऊंगा। टीम की कप्तानी करते हुए जीत दिलाना और भी खास है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए कप्तानी करने से ज्यादा खास है। मैं 39 साल की उम्र में भी जमैका के लिए खेलने और शतक जड़ने के लिए आभारी हूं।'
गेल ने 1998 में लिस्ट-ए डेब्यू किया था और उन्होंने अपने लिस्ट-ए करियर में 356 मैचों में 38.14 की औसत से 12436 रन बनाए, जिनमें 27 शतक और 65 अर्धशतक जड़े।