क्रिस गेल बने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले पहले क्रिकेटर, आसपास भी नहीं है कोई खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेल अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: February 28, 2019 11:31 AM2019-02-28T11:31:00+5:302019-02-28T11:31:00+5:30

Chris Gayle became 1st batsman to hit 500 sixes in International Cricket | क्रिस गेल बने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले पहले क्रिकेटर, आसपास भी नहीं है कोई खिलाड़ी

गेल ने 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्के लगाकर 162 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsक्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 500 छक्केइंग्लैंड के खिलाफ गेल ने लगाए 14 छक्के।गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 162 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में धमाकेदार पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में गेल अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाए, लेकिन छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में गेल ने 97 गेंदों में की पारी में 11 चौके और 14 छक्के लगाकर 162 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 506 छक्के पूरे कर लिए। उन्होंने टेस्ट में 98, वनडे में 305 और टी20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीछक्के
क्रिस गेल (विंडीज)506
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)476
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)398
एमएस धोनी (भारत)352
सनत जयसूर्या (श्रीलंका)352
रोहित शर्मा (भारत)349

बुधवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने इयोन मोर्गन (103) और जोस बटलर (150) की धमाकेदार पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 419 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल की 162 रनों की पारी के बावजूद 48 ओवर में 389 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Open in app