Highlightsचेतेश्वर पुजारा अब टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने एलेस्टर कुक और विराट कोहली को पछाड़ यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।नाथन लायन की गेंद पर पुजारा आउट हुए और अर्धशतक बनाने से चूक गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेले जाल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। भारत ने पहले दिन के खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हो सके, लेकिन पुजारा अपने इस पारी की बदौलत एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस पारी के बाद चेतेश्वर पुजारा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बन गया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3,609 गेंदों का सामना कर लिया है। पुजारा ने इस मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट, भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेस्टर कुक को पीछे छोड़ा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 3,607 गेंद, कुक ने 3,274 गेंद तथा विराट कोहली ने 3,115 गेंदों का सामना किया है।
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 233 रन बनाये हैं जिसमें पुजारा के 160 गेंदों पर बनाये गये 43 रन भी शामिल हैं। पुजारा का मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर अच्छा होगा। पुजारा से मैच के बाद पूछा गया कि क्या वह अपनी पारी में थोड़ा तेजी दिखा सकते थे, तो सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने ‘ना’ में जवाब दिया। उन्होंने भारत के पहले सत्र में 41 और दूसरे सत्र में 66 रन बनाने का बचाव किया।
उन्होंने कहा कि नहीं कतई नहीं। पहले दो सत्र में हम बहुत अच्छी स्थिति में थे। पुजारा ने कहा कि जब गेंद स्विंग कर रही थी तो हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत थी कि हम विकेट न गंवाये। यह टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से शानदार दिन था और रणनीति को लेकर हमें कोई खेद नहीं है। हम शॉट खेलकर अधिक विकेट नहीं गंवा सकते थे और नहीं चाहते थे कि हमारी पूरी टीम दिन में आउट हो जाए।