चेतेश्वर पुजारा को अब इस टीम में मिली जगह, जयदेव उनादकट की कप्तानी में खेलेंगे मैच

सीनियर चयन समिति ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी, जिसमें चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया।

By भाषा | Published: December 05, 2019 9:48 AM

Open in App
ठळक मुद्देचेतेश्वर पुजारा को सौराष्ट्र की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई।

टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को नौ दिसंबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए बुधवार को सौराष्ट्र की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी।

पुजारा के लिए यह अच्छा अभ्यास होगा, क्योंकि भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी को पहले ही सौराष्ट्र का मुख्य कोच नियुक्त किया जा चुका है। पिछले रणजी सत्र के उप विजेता सौराष्ट्र को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है। उसका पहला मैच धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश से होगा।

सौराष्ट्र की टीम इस प्रकार है :जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैकसन, अर्पित वासवदा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, कमलेश मकवाना, स्नेल पटेल, चिराग जानी, हरीश देसाई, प्रेरक मांकड़, अवी बरोट, विश्वराज जडेजा, कुशांग पटेल, चेतन सकारिया, दिव्यराज चौहान और जय चौहान।

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराजयदेव उनादकटरणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या