भुवनेश्वर ने किया पुजारा के खिलाफ 'बाउंसरों के हमले' की योजना का खुलासा, बल्लेबाज ने 'मास्टरमाइंड' बता दिया भुवी को शानदार जवाब

Cheteshwar Pujara, Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार द्वारा चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ बाउंसरों के हलमे की योजना की तस्वीर शेयर करने का बल्लेबाज ने दिया शानदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 26, 2020 4:27 PM

Open in App
ठळक मुद्देभुवनेश्वर कुमार ने बताई पुजारा के खिलाफ बाउंसरों से हमले की योजना, चेतेश्वर ने दिया मजेदार जवाबचेतेश्वर पुजारा ने कोरोना लॉकडाउन की वजह से तीन महीने के बाद हाल ही में शुरू की थी ट्रेनिंग

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर अन्य साथी तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भारतीय 'पेस अटैक प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ चर्चा करते हुए नजर आ रहा है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए भुवनेश्वर ने लिखा कि उन चारों तेज गेंदबाजों के बीच भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर चौतरफा बाउंसरों के हमले को लेकर चर्चा हो रही थी।  

भुवनेश्वर कुमार ने शेयर की पुजारा पर 'बाउंसरों के हमले' की योजना की तस्वीर!

इस तस्वीर के कैप्शन में भुवनेश्वर ने लिखा, 'थ्रौबैक, हम चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ चौतरफा बाउंसरों का हमला करने को लेकर चर्चा कर रहे थे।'

पुजारा ने दिया भुवी के बाउंसरों के हमले का शानदार जवाब

इसके जवाब में पुजारा ने इस 30 वर्षीय गेंदबाज को 'मास्टरमाइंड' बताते हुए ऐसा जवाब दिया जिससे फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।

पुजारा ने भुवी को मास्टरमाइंड बताते हुए लिखा, 'मुझे गेंद को छोड़ते और हमले को कुंद करते देखना कितना थकान भरा रहा होगा।' #मास्टरमाइंडभुवी #गुडटाइम्स।' 

भुवनेश्वर कुमार की पोस्ट पर पुजारा ने दिया मजेदार जवाब (Instagram)

पुजारा के कमेंट पर एक यूजर ने लॉफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'ये बहुत विशिष्ट है।'

एक और यूजर ने लिखा, 'चेतेश्वर पुजारा का जवाब।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उन्हें शब्दों से भी आउट नहीं कर सकते हैं।'

इससे पहले मंगलवार को चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र को रणजी खिताब जिताने के तीन महीने बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू की थी। पुजारा ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान खेल के ठप होने के बाद अपनी मानसिक मजबूती को ही इससे उबरने का श्रेय दिया।

 

टॅग्स :भुवनेश्वर कुमारचेतेश्वर पुजाराभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या