नई दिल्ली, 10 अप्रैल: पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत हासिल कर दो साल बाद धमाकेदार वापसी कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मंगलवार को अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें इस सीजन का अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होगा। साथ ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक बड़े रिकॉर्ड से बेहद करीब हैं।
बता दें कि चेन्नई को बड़ा झटका केदार जाधव के पूरे लीग से बाहर हो जाने से लगा है। पहले मैच में जाधव ने ही आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। जाधव के अलावा फाफ डु प्लेसिस भी चोटिल हो गए हैं और वह इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में देखना होगा कि धोनी अपनी कप्तानी के दम पर कैसे टीम की नैया पार लगाते हैं।
चेन्नई Vs केकेआर
आईपीएल में चेन्नई और केकेआर के बीच आईपीएल में अब तक हुए मुकाबलों को देखों तो चेन्नई ने 10 और केकेआर ने 6 मैच जीते हैं। घर में चेन्नई की टीम केकेआर पर भारी रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर केकेआर को 5 बार हराया है जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार दो साल पहले 2015 में जब दोनों टीमें चेन्नई में भिड़ी थी, तब चेन्नई सुपरकिंग्स दो रन से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था। (और पढ़ें- CSK Vs KKR: चेन्नई में राजनीतिक विरोध के बीच सुपरकिंग्स को चुनौती देंगे नाइट राइडर्स)
केकेआर के खिलाफ 'दमदार' रैना
चेन्नई की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना का रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ बेहद अच्छा रहा है। रैना ने केकेआर के खिलाफ अब तक 838 रन बनाए हैं। इसमें 20 पारियों में 8 बार वह 50 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें चैम्पियंस लीग में 2014 में लगाया गया एक शतक भी शामिल है।
IPL में धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, पूरे करेंगे 3000 रन!
यही नहीं महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में किसी टीम के लिए 3000 रन पूरा करने से केवल 8 रन दूर हैं। ऐसा करते ही वह रैना के बाद आईपीएल में किसी टीम के लिए 3000 रन पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रैना के नाम अभी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 3703 रन हैं। वैसे, रैना आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनके नाम आईपीएल में कुल 4544 रन हैं। वहीं, धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 3566 रन बनाए हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: मुंबई इंडियंस को झटका, चोट के कारण ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ बाहर)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)
चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, , रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन। (और पढ़ें- IPL 2018: पहले चार मैचों में हुआ कमाल, जीतने वाली हर टीम के साथ हुआ ये अजीब 'संयोग')