नई दिल्ली, 5 मई: आईपीएल-2018 में खेले 8 मैचों में केवल तीन जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए जद्दोजहद कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आज चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेगी। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शाम चार बजे से खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराकर अपने फैंस के लिए उम्मीद कायम रखी और निश्चित रूप से इस बार भी उसकी कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी।
दूसरी ओर चेन्नई के लिए मैच अहम होगा। चेन्नई को गुरुवार को केकेआर से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई के 9 मैचों से 12 अंक हैं और मौजूदा फॉर्म के मुताबिक माना जा रहा है कि उसे प्लेऑफ में पहुंचने में खास परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद चेन्नई को अगर अपनी जगह बिना किसी अड़चन में फंसे प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो पांच मैचों में से कम से कम तीन तो जीतने ही होंगे। (और पढ़ें- IPL 2018: हार से नाराज धोनी ने ऐसे ली खिलाड़ियों की क्लास! जडेजा ने छोड़े थे दो आसान कैच)
आईपीएल-2018 में चेन्नई Vs रॉयल चैलेंजर्स
इस सीजन में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी हैं। पिछले महीनें बेंगलुरु में हुए मैच में चेन्नई ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। चेन्नई के सामने हालांकि रॉयल चैलेंजर्स ने 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू की पारी ने विराट कोहली एंड कंपनी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। धोनी ने इस मैच में 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी। साथ ही अंबाती रायुडू ने भी 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
CSK Vs RCB, ये है रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 21 और चैम्पियंस लीग में एक मुकाबला हुआ है। इसमें धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। आरसीबी को केवल 7 जीत नसीब हुई है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। (और पढ़ें- IPL Video: डग आउट में फैन ने दौड़कर छुए धोनी के पैर, फिर सुरक्षाकर्मियों ने ऐसे हटाया)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)
चेन्नई सुपरकिंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, और टिम साउदी। (और पढ़ें- KKR Vs CSK: सुनील नरेन की गेंद पर IPL में धोनी ने कभी नहीं लगाई कोई बाउंड्री, मैच में बने 5 अनोखे रिकॉर्ड)