क्रिकेट छोड़कर युजवेंद्र चहल ने खेला शतरंज, जानिए आखिर क्यों लोगों ने की जमकर तारीफ

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। यहां अब तक इस महामारी से 800 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से जंग में मदद के लिए पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 चैम्पियन युजवेंद्र चहल ने भी धन जुटाने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया...

By भाषा | Published: April 26, 2020 08:40 PM2020-04-26T20:40:39+5:302020-04-26T20:40:39+5:30

Check, mates: Yuzvendra Chahal and Viswanathan Anand talk chess, cricket and more | क्रिकेट छोड़कर युजवेंद्र चहल ने खेला शतरंज, जानिए आखिर क्यों लोगों ने की जमकर तारीफ

क्रिकेट छोड़कर युजवेंद्र चहल ने खेला शतरंज, जानिए आखिर क्यों लोगों ने की जमकर तारीफ

googleNewsNext

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सहित अन्य खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज चैरिटी प्रतियोगिता के जरिये कचरा बीनने वाले समुदाय की कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये 8.8 लाख रुपये जुटाये।

‘चेस फॉर चैरिटी’ का आयोजन शनिवार को चेस डॉट कॉम पर किया गया, जिसमें भारत के नंबर एक खिलाड़ी आनंद, दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती, ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन, महिला ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव और क्रोएशिया के एंटोनियो राडिच की टीम कामेडियन (हास्य कलाकार) की टीम के खिलाफ उतरी जिसमें बिस्व कल्याण रथ, समय रैना, अभिषेक उपामन्यु और आकाश मेहता शामिल थे।

पूर्व राष्ट्रीय अंडर-12 चैम्पियन चहल ने भी धन जुटाने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने पांच अप्रैल को भी ऑनलाइन ब्लिट्ज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

आंनद ने 11 अप्रैल को भी एक ऑनलाइन टूर्नामेंट के जरिये प्रधानमंत्री ‘केयर्स’ कोष के लिये 4.5 लाख रुपये जुटाये थे। चेस डॉट कॉम-इंडिया के निदेशक और अंतरराष्ट्रीय मास्टर राकेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के जरिये 8.86 लाख रूपये की राशि जुटायी गयी, जिसमें आनंद और गुजराती सहित कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शतरंज खिलाड़ियों का यह अच्छा प्रयास था।’’

वहीं शतरंज केरल राज्य सरकार की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये धन राशि जुटाने के लिये दो मई को ‘चेकमेट कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ब्लिट्ज टूर्नामेंट’ का आयोजन करेगा। एक वीडियो संदेश में आनंद ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये धन जुटाने में शंतरज समुदाय बड़ी भूमिका निभा सकता है।

Open in app